बिंदिया की चमक Arun Mishra
बिंदिया की चमक
Arun Mishraहै ललाट पर विराजमान वह,
सम्मान है जिसकी परिभाषा,
हर तरह के रंग में रंगी,
साहस की वह अभिलाषा,
निर्भयता की परिचायक वह,
जम्मू की वह बेटी हैं,
बिंदिया जैसी चमक हैं उसकी,
खुशीयो की वह पेटी है!!!
सुंदरता का अहम उदाहरण,
मृदुभाषा की धारक है,
सक्षमता का अमर रूप है,
जैविकता का अभ्यारण्य है,
संवादो मे पवित्र है इतनी,
जैसे हिमालय की चोटी है,
बिंदिया जैसी चमक है उसकी,
खुशीयो की वह पेटी हैं!
