माँ नाम है जीवन का RATNA PANDEY
माँ नाम है जीवन का
RATNA PANDEYमाँ नाम है उस मंदिर का जहाँ
हर पल प्यार रूपी प्रसाद मिलता है,
माँ नाम है उस बगीचे का जहाँ
ख़ूबसूरत फूलों का मेला सा लगता है,
खुशबू से उसकी तन मन महकता है।
माँ नाम है उस लहलहाती फसल का
जो भूख मिटाती है, आँचल में सहलाती है,
माँ नाम है उस पर्वत का जो
दीवार बनकर हर मुसीबत झेल जाती है।
माँ नाम है उस गहराई का जो
दिल की हर बात समझ लेती है,
माँ नाम है उस मेहनत का जो
तन और मन से पालन करती है।
माँ नाम है उस शीतलता का जो
माँ की छाती से लगकर ही मिलती है,
माँ नाम है उस ऊषा का जो
अपनी किरणों से जीवन में रोशनी भरती है।
माँ नाम है उस संध्या का जो
अपनी बाँहों में पनाह देती है,
माँ नाम है उस पवित्र तीर्थस्थल का जो
हर मनोकामना पूर्ण करती है।
माँ नाम है उस त्याग का जो
अपना सर्वस्व न्योछावर कर देती है,
माँ नाम है उस तपस्या का जो
भगवान से दूसरों के लिए वरदान माँगती है।
माँ नाम है उस पूजा का जो
हमेशा आशीर्वाद का हाथ सर पर रखती है,
माँ नाम है उस संतृप्ति का जो
स्वयं भूखी रहकर सबका पेट भरती है।
माँ नाम है उस प्राणवायु का जो
धरती से आकाश तक बहती है
और दुनिया को जीवन देती है,
माँ नाम है उस भगवान का जो
नौ महीने कोख में रखती है
और इन्सान को जन्म देती है।
माँ नाम है इस जीवन का जो
माँ ना होती तो धरा पर
जीवन ही ना होता।