वो मेरा आखिरी दिन  RATNA PANDEY

वो मेरा आखिरी दिन

RATNA PANDEY

आज सुबह से ही आँख मेरी फड़फड़ा रही थी,
किसी अशुभ घटना के संकेत दिखा रही थी,
मुझे सामने पड़ी मेरी सन्दूक दिखाई दे रही थी,
कानों में खुसुर फुसुर की आवाज़ भी सुनाई दे रही थी,
मन में कई शंकाएँ उत्पन्न हो रही थीं,
क्या हो रहा है समझ नहीं पा रही थी,
डरते क्यों हो उठाओ ना,
ऐसी बुदबुदाहट कानों में मेरे आई।
 

मैं स्वयं उठी और पूछ लिया क्या हो गया भाई,
तभी कानों में मेरे आवाज़ यह आई,
माँ उठो बाहर जाना है, मैं ख़ुशी से गदगदाई,
पूछ बैठी, क्या बेटा घूमने जाने की बारी है आई,
किंतु कुछ जवाब नहीं पाई, तो दिमाग में मेरे चिंता समाई,
मैं अपने घर को निहार रही थी,
हर कमरे में बार-बार जा रही थी,
समझ गई थी मामला गंभीर लग रहा है।
 

और मेरा घर अब मुझे पराया सा लग रहा है,
देख लूँ जी भर कर फिर कभी शायद देख ही ना पाऊँ,
कहीं मैं भाग रही थी पीछे-पीछे खाना लेकर,
कभी लोरी गाकर सुला रही थी, कभी पढ़ा रही थी,
कभी अच्छी बातें सिखा रही थी,
बीते लम्हें पल भर में दृष्टिगोचर हो गए,
पाँव भारी हो गए, चलना मुश्किल हो रहा था,
हर कदम पर दिल मेरा रो रहा था।
 

हर कमरे में आँसू मेरे गिर रहे थे,
घर भी उदास सा दिख रहा था,
मानो सब समझ गया हो,
किंतु बेटे बहू के चेहरे शून्य से लग रहे थे,
उनके चेहरे पर एक अजीब सी बेचैनी,
एक ग्लानि दिख रही थी,
मुझे सारी बात समझ में आई।
 

मैं उनके पास जाकर बोली,
चलो बेटा अब शुरु हो गई जुदाई,
बात मेरी सुन, वह तुरंत उठ खड़े हुए,
सन्दूक लेकर मेरी बाहर निकल पड़े,
छोड़कर मुझे बोले, माँ अभी आते हैं,
उसके बाद उनकी हिम्मत ही नहीं हुई,
मुझसे नज़रें मिलाने की,
मैं घर के आँगन से थोड़ी सी मिट्टी उठा लाई थी,
पलंग के नीचे उस मिट्टी को बिछाई।
 

कुछ फोटो भी मैं साथ में लाई,
पलंग के सामने उन्हें भी सजाई,
और अपना घर समझ उस जगह को मैंने अपनाई,
आँखों से बरसते आँसू मुझे हर रोज़
अपना आखिरी दिन याद दिलाते हैं,
दुनियादारी क्यों नहीं सीखी, यह सबक याद दिलाते हैं,
काश मैंने भी दुनियादारी सीख ली होती।
 

अपने घर को सिर्फ़ मेरा घर ही समझ रही होती,
तो शायद आज यह नौबत ही ना होती,
और घर से बाहर निकालने की किसी की जुर्रत ही ना होती,
नहीं पता था प्यार और दुलार का अंजाम यह होगा,
भविष्य मेरा इस तरह बर्बाद होगा,
घर में नहीं वृद्धाश्रम में मेरा मुकाम होगा,
नहीं मुश्किल, मैं तो वहाँ भी रह लूँगी,
किंतु जिनके सामने प्रशंसा करते ना थकती थी,
उन्हें मैं क्या जवाब दूँगी।

अपने विचार साझा करें




2
ने पसंद किया
4685
बार देखा गया

पसंद करें

  परिचय

"मातृभाषा", हिंदी भाषा एवं हिंदी साहित्य के प्रचार प्रसार का एक लघु प्रयास है। "फॉर टुमारो ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग" द्वारा पोषित "मातृभाषा" वेबसाइट एक अव्यवसायिक वेबसाइट है। "मातृभाषा" प्रतिभासम्पन्न बाल साहित्यकारों के लिए एक खुला मंच है जहां वो अपनी साहित्यिक प्रतिभा को सुलभता से मुखर कर सकते हैं।

  Contact Us
  Registered Office

47/202 Ballupur Chowk, GMS Road
Dehradun Uttarakhand, India - 248001.

Tel : + (91) - 8881813408
Mail : info[at]maatribhasha[dot]com