हर पल, हलचल  VIMAL KISHORE RANA

हर पल, हलचल

VIMAL KISHORE RANA

हर पल, हलचल, बहता चलता,
कुछ शांत, कुछ शोर मचाता हुआ,
धीमे-धीमे ही सरकता सा,
कुछ नए संदीप जलाता हुआ,
हर पल, हलचल।
चलते-चलते ही राह जो
सीधी-सीधी सी लगती है,
छोटी सी जलन जो लगती थी,
अब चिंगारी सी सुलगती है,
कुच-बंद दीवारों में जीना,
या फिर छोटी सी कश्ती जो
न आदि मिले न अंत मिले,
इक अथाह साग़र में खिसकती जो,
तिल-तिल करके जो चले कोल्हू,
इक ही क्रिया, वही परिक्रमा,
कुछ अर्थ लिए, सामर्थ्य लिए,
कभी जुड़ जाना, कभी बिखरना।
गिरता, संभलता सा पहिया,
चलना है, बस चलते रहना,
हो कौन धुरी, हो कौन डगर,
अनजानी राहों पर संभलना,
कल तक संकट, मुश्किल थी जो,
कुछ अनुभव, कुछ यादें ही तो हैं,
पहले जो पहलू रहे कभी,
सिफ़र में शेष बातें ही तो हैं।
तस्वीरों में रुकता-चलता,
कब बदलती तस्वीरें हैं,
यों ही इक दिन, अगले ही पल,
कब बदलती तक़दीरें हैं।
अब चलना है, तब चलना है,
हर इक तस्वीर में ढलना है,
कुछ सहना है, कुछ बहना है,
बस यूँ ही तैरते रहना है,
कभी बंजर से, कभी हरियाले,
जीवन के रूप निराले।
धीमे ही सही पर चलता है,
जीवन का रूप बदलता है,
कभी घनघोर अंधेरा,
तो कभी रोशनी फैलता हुआ।
हर पल, हलचल, बहता चलता,
कुछ शांत, कुछ शोर मचाता हुआ,
धीमे-धीमे ही सरकता सा,
कुछ नए संदीप जलाता हुआ,
हर पल, हलचल।

अपने विचार साझा करें




1
ने पसंद किया
1309
बार देखा गया

पसंद करें

  परिचय

"मातृभाषा", हिंदी भाषा एवं हिंदी साहित्य के प्रचार प्रसार का एक लघु प्रयास है। "फॉर टुमारो ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग" द्वारा पोषित "मातृभाषा" वेबसाइट एक अव्यवसायिक वेबसाइट है। "मातृभाषा" प्रतिभासम्पन्न बाल साहित्यकारों के लिए एक खुला मंच है जहां वो अपनी साहित्यिक प्रतिभा को सुलभता से मुखर कर सकते हैं।

  Contact Us
  Registered Office

47/202 Ballupur Chowk, GMS Road
Dehradun Uttarakhand, India - 248001.

Tel : + (91) - 8881813408
Mail : info[at]maatribhasha[dot]com