प्रकृति हमारी माँ है  PREM KUMAR KULDEEP

प्रकृति हमारी माँ है

PREM KUMAR KULDEEP

आसमाँ से हमको दुआएँ देती है प्रकृति
और "माँ" की तरह प्यार करती है प्रकृति,
इसने अपना सब कुछ हमें अर्पण कर दिया
और स्वस्थ जीवन के लिए योग-ध्यान दे दिया।
 

अपने सुनहरे आँचल से ढक कर रखती है हमें
और खुशबू की तरह प्रकृति शुद्ध हवा देती है हमें,
भूगर्भ जल से प्यास हमारी बुझाती है प्रकृति
और सावन की घटाओं से रिमझिम बरसती है प्रकृति।
 

बंजर खेतों में हरियाली की बयार लाती है प्रकृति
और गमलों में भी गुलाब महकाती है प्रकृति,
हरपल हर क्षण हमें देकर ऑक्सीजन
जीवन हमारा सदा बचाए रखती है प्रकृति।
 

इसने हमें दिए हैं अनमोल खजाने
और पर्यटन के लिए दिए हैं ढ़ेरों नज़ारे,
हर जगह हर स्थान पर अदभुत है प्रकृति
और अपनी सुंदर संरचना से गर्वित है प्रकृति।
 

कहीं रेगिस्तानी टीले हैं तो कहीं बर्फीली पहाड़ियाँ
कहीं हरी-भरी घाटियाँ हैं तो कहीं पर्वत कहते हैं कहानियाँ,
कहीं फूलों की वादियाँ में बस गई प्रकृति
तो कहीं सोने की खदान बन गई प्रकृति।
 

इसने हमको ढ़ेरों संसाधन दे दिए
और ज्ञान और विज्ञान के परचम लहरा दिए,
हर रूप में प्रकृति अभिमान है हमारा
और इस बिना नहीं कोई जीवन का सहारा।
 

सूरज की रौशनी हमें देती है प्रकृति
और चंदा की शीतल चाँदनी लाती है प्रकृति,
इसने ही हमें अँधेरों में उजास दे दिया
और इस अद्भुत मानवता का हमें इतिहास दिया।
 

जीवन हमारा प्रकृति ने आसान कर दिया
और ढेरों सुविधाओं से सबको मालामाल कर दिया,
इसके लिए प्रकृति का धन्यवाद करना है
और इसका करके संरक्षण सम्मान करना है।
 

माना कि मानव विकास का प्यासा है
पर प्रकृति का संरक्षण भी सबकी अभिलाषा है,
"प्रेम" से प्रकृति का हमें सदा रखना है ध्यान
नहीं तो इस मानव जाति का हो जाएगा विनाश।

अपने विचार साझा करें




3
ने पसंद किया
5352
बार देखा गया

पसंद करें

  परिचय

"मातृभाषा", हिंदी भाषा एवं हिंदी साहित्य के प्रचार प्रसार का एक लघु प्रयास है। "फॉर टुमारो ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग" द्वारा पोषित "मातृभाषा" वेबसाइट एक अव्यवसायिक वेबसाइट है। "मातृभाषा" प्रतिभासम्पन्न बाल साहित्यकारों के लिए एक खुला मंच है जहां वो अपनी साहित्यिक प्रतिभा को सुलभता से मुखर कर सकते हैं।

  Contact Us
  Registered Office

47/202 Ballupur Chowk, GMS Road
Dehradun Uttarakhand, India - 248001.

Tel : + (91) - 8881813408
Mail : info[at]maatribhasha[dot]com