बरिशें फिर चली  RAHUL Chaudhary

बरिशें फिर चली

RAHUL Chaudhary

आज बादलों ने फिर कहा है
आसमां से कुछ अनकही,
पैग़ाम कुछ मोहब्बत का लेकर
बारिशें फिर चली बूंदे बनकर।
 

इन हवाओं ने कुछ खास बना है
ख़्वाब कुछ अनसुनी,
हरियाली की बीज बोने
बरिशें फिर चली बूंदे बनकर।
 

जोर से कुछ शोर से प्रिय से मिलने
धूल में खोकर धरती की प्यास बुझाने
व्याकुल मिलने को एक दूजे से
बरिशें फिर चली बूंदे बनकर।
 

तत्पर है व्याकुल होकर
बूंदे बिखर कर मिट्टी में,
लिपट जाने को आपस में
बरिशें फिर चली बूंदे बनकर।
 

रूठी थी मुस्कुराहट जहाँ
वर्षा जल उसमे सनकर,
खो गए कहीं यहीं
हरियाली की मुस्कान भरकर।
उजली चमक फिर बिखेर
बरिशें फिर चली बूंदे बनकर।
 

सूखा हृदय जो ओज हीन था
बिन बूंदों के गमगीन था,
रस भर गए अब हर कण में
नम है सब पर अश्रु हीन है।
खुशियाँ भरने रंग भरने
बरिशें फिर चली बूंदे बनकर।
 

रंग चमक इन्द्रधनुष की
अब भूमि पर चहु ओर है,
हरियाली ही दर्पण प्रेम की
पुष्पित हर्षित है भरपूर।
चली सजाने धरती को,
बरिशें फिर चली बूंदे बनकर।

अपने विचार साझा करें




0
ने पसंद किया
884
बार देखा गया

पसंद करें

  परिचय

"मातृभाषा", हिंदी भाषा एवं हिंदी साहित्य के प्रचार प्रसार का एक लघु प्रयास है। "फॉर टुमारो ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग" द्वारा पोषित "मातृभाषा" वेबसाइट एक अव्यवसायिक वेबसाइट है। "मातृभाषा" प्रतिभासम्पन्न बाल साहित्यकारों के लिए एक खुला मंच है जहां वो अपनी साहित्यिक प्रतिभा को सुलभता से मुखर कर सकते हैं।

  Contact Us
  Registered Office

47/202 Ballupur Chowk, GMS Road
Dehradun Uttarakhand, India - 248001.

Tel : + (91) - 8881813408
Mail : info[at]maatribhasha[dot]com