आओ जियें ज़िन्दगी बन्दगी के लिए  Prabhat Pandey

आओ जियें ज़िन्दगी बन्दगी के लिए

Prabhat Pandey

पता नहीं किस बात पर इतराता है आदमी,
कब समझेगा अर्थ ढाई आखर का आदमी,
भूल बैठा है आज वो निज कर्तव्य को,
खून क्यों मानव का बहाता है आदमी।
 

क्यों शब्दों के बाण से
औरों का दिल दुखाता है आदमी,
"जियो और जीने दो" कब समझेगा ये आदमी,
खुद से क्या भगवान से है बेखबर
आज आस्था के मंदिर गिराता है आदमी।
 

एक दूजे से बाबस्ता है हर आदमी,
सोचकर कल की मरता है आज आदमी,
आज धर्म के हिस्सों में बँटा है आदमी,
जाति वर्ण की चक्की में पिस रहा है आदमी।
 

है नहीं उसे संतोष छूकर के फलक को
नर्क जीवन को बना रहा है आदमी,
क्यों किसी को अच्छी नहीं लग रही मेहनत की कमाई
पाप के निवालों को शौक से खा रहा है आदमी।
 

जब सुख में होता है, तो ईर्ष्या करता है आदमी,
और उपदेश दिया जाए, तो मुँह मोड़ लेता है आदमी,
ये लूट, हत्या अपहरण किसके लिए
जब अंत में कुछ न लेके साथ जाता है आदमी।
 

'प्रभात' थोड़ी सी जमीन ही तो चाहिए बाद में
फिर जमीन के वास्ते क्यों लड़ रहा है आदमी,
ये रूपया पैसा काम नहीं आएगा हमेशा,
फिर क्यों मोह रूपी गठरी ढ़ो रहा है आदमी।
 

आओ मिल कर जला दें ख़ुशी के दीये
कुछ चमन के लिए कुछ अमन के लिए,
आदमी आदमी से मोहब्बत करे
आओ जियें जिन्दगी, बन्दगी के लिए।

अपने विचार साझा करें




0
ने पसंद किया
799
बार देखा गया

पसंद करें

  परिचय

"मातृभाषा", हिंदी भाषा एवं हिंदी साहित्य के प्रचार प्रसार का एक लघु प्रयास है। "फॉर टुमारो ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग" द्वारा पोषित "मातृभाषा" वेबसाइट एक अव्यवसायिक वेबसाइट है। "मातृभाषा" प्रतिभासम्पन्न बाल साहित्यकारों के लिए एक खुला मंच है जहां वो अपनी साहित्यिक प्रतिभा को सुलभता से मुखर कर सकते हैं।

  Contact Us
  Registered Office

47/202 Ballupur Chowk, GMS Road
Dehradun Uttarakhand, India - 248001.

Tel : + (91) - 8881813408
Mail : info[at]maatribhasha[dot]com