हिन्दी - भाषा नहीं एक भावना  Rakhi Jain

हिन्दी - भाषा नहीं एक भावना

Rakhi Jain

भारत की प्यारी भाषा है हिन्दी,
जग में सबसे न्यारी भाषा है हिंदी!
जन-जन की भाषा है हिंदी,
हिन्द को एक सूत्र में पिरोने वाली भाषा है हिंदी!
कालजयी जीवनरेखा है हिंदी,
जीवन की परिभाषा है हिंदी!
 

हिंदी की बुलंद ललकार से थी हमने आज़ादी पाई,
हर देशवासी की थी इसमें भावना समाई!
इसके मीठे बोलों में है ऐसी शक्ति,
अपने ही नहीं, परायों को भी अपना कर लेती!
हर भाषा को अपनी सखी-सहेली है मानती,
ऐसी है हमारी अनूठी अलबेली हिंदी!
 

संस्कृत से निकलती है हिंदी की धारा,
भारतेंदु जयशंकर ने इसे दुलारा!
जहाँ निराला महादेवी ने इसको सँवारा,
वहीं दिनकर और सुभद्रा ने इसको निखारा!
ऐसे महापुरुषों की प्यारी है हिंदी,
हिन्द का गुरूर है हिंदी!
 

विडम्बना है कि हिंदी को राष्ट्र धरोहर मानते हैं,
फिर भी लोग हिंदी बोलने में सकुचाते हैं!
वैदिक काल से चली आ रही भाषा को छोड़,
विदेशी भाषा बोलने में अपनी झूठी शान मानते हैं!
पर आज तो विदेशी भी ‘हरे रामा-हरे कृष्णा’ बोलकर,
हिंदी संस्कृति के रंगों में रंग जाते हैं!
 

तत्सम, तद्भव, देशी-विदेशी सभी रंगों को अपनाती,
जैसे भी बोलो यह मधुर ध्वनी सी हर के मन में बस जाती।
जहाँ कुछ भाषाओं के अक्षर शांत हो जाते,
वहाँ हिंदी की बिंदी भी अपना जलवा बिखेरती!
समय आ गया है, उठो, जागो और संकल्प करो,
अपनी भाषा पर गर्व करेंगे, देश-विदेश में विशेष स्थान दिलाएँगे!

अपने विचार साझा करें




0
ने पसंद किया
2665
बार देखा गया

पसंद करें

  परिचय

"मातृभाषा", हिंदी भाषा एवं हिंदी साहित्य के प्रचार प्रसार का एक लघु प्रयास है। "फॉर टुमारो ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग" द्वारा पोषित "मातृभाषा" वेबसाइट एक अव्यवसायिक वेबसाइट है। "मातृभाषा" प्रतिभासम्पन्न बाल साहित्यकारों के लिए एक खुला मंच है जहां वो अपनी साहित्यिक प्रतिभा को सुलभता से मुखर कर सकते हैं।

  Contact Us
  Registered Office

47/202 Ballupur Chowk, GMS Road
Dehradun Uttarakhand, India - 248001.

Tel : + (91) - 8881813408
Mail : info[at]maatribhasha[dot]com