फिर तिरंगा फहराता कौन ? CHANDRESH PRAGYA VERMA
फिर तिरंगा फहराता कौन ?
CHANDRESH PRAGYA VERMAजो जाता नहीं फौज में कोई
तो देश की सरहद को दुश्मन से बचाता कौन ?
जो सोचते सिर्फ अपने ही बारे में सभी
तो हमे आज़ादी फिर दिलाता कौन ?
जो करते राजनीति ही सभी यहाँ
तो फिर देश का संविधान बनाता कौन ?
जो शहीदों ने न दिया होता बलिदान देश के लिए
तो राष्ट्रीय पर्व का अवकाश मना पाता कौन ?
जो भूल जाएँगे सभी अपने कर्तव्य को यूँ ही
तो राष्ट्रीय ध्वज के आगे शीश झुकाता कौन ?
जो कर लेते यहाँ सभी छुट्टी आज के दिन ,
तो फिर प्रांगण में तिरंगा लहराता कौन ?
