बेरवाली  Anupama Ravindra Singh Thakur

बेरवाली

अक्सर छोटा व्यवसाय करने वालों के प्रति हम गलत सोच रखते हैं। प्रस्तुत कहानी भी इसी भाव से सम्बंधित है।

सर्दियों के दिन थे। बाजार में अमरूद, पपीता, गन्ना, तरह-तरह के फल आए हुए थे। चाहे कितनी भी सर्दी खाँसी का डर हो, इन मौसमी फलों को खाने का मोह नहीं छूटता। संध्या समय जब मैं घर में झाड़ू लगा रही थी, मैंने बेर वाली की आवाज सुनी। वह जोर से आवाज लगा रही थी, "बेर ले लो बेर, मीठे-मीठे बेर ले लो।" मेरा भी मन हुआ बेर खाने का। बाहर जाकर मैंने उससे पूछा- "कैसे दिए?" उसने कहा, "15 रुपये के पावसेर। "मैंने कहा - "पर बाजार में 10 रुपये के पावसेर है।" वह बोली, "नहीं बाई, इतना बोझ उठाकर सिर पर लाना होता है। मुझे नहीं परतल पड़ेगा।" मैंने सोचा सही है। इतना बोझ इसे उठाना पड़ता है। मैंने टोकरा नीचे रखने में उसकी मदद की। टोकरा सचमुच बहुत भारी था। थोड़े कच्चे-पक्के बेर चुनकर मैंने उसे 20 रुपए दिए । उसने कमर में छोटी सी थैली निकालकर टटोलते हुए कहा, "5 रुपये छुट्टे नहीं है।" मेरे मन में आया देखो, कैसे झूठ बोल रही है। अपने विचार को मैंने प्रकट नहीं होने दिया। मैंने कहा, "ठीक है इस गली से लौटते समय दे देना।" उसने कहा, "ठीक है।" मैंने फिर टोकरी सिर पर रखने में उसकी मदद की और घर में लौट आई। सोचा यह क्या ला कर देगी 5 रूपए? जाने दो, छोड़ दो। मैं अपने काम में व्यस्त हो गई। 1 घंटे बाद पड़ोस की राधिका ने दरवाज़ा बजाते हुए कहा- "आँटी वह बेर वाली आपको बुला रही है।" मैं बाहर आई तो उसने मेरी तरफ 5 रूपए का सिक्का बढ़ाते हुए कहा, "आपका घर ही समझ में नहीं आ रहा था, यहाँ सब घर एक जैसे ही हैं। आखिर में इस लड़की को पूछा तो इसने बताया।" मैंने चुपचाप वह सिक्का लिया। मैं अपनी सोच पर शर्मिंदा और उसकी इमानदारी पर स्तब्ध थी।

अपने विचार साझा करें


  परिचय

"मातृभाषा", हिंदी भाषा एवं हिंदी साहित्य के प्रचार प्रसार का एक लघु प्रयास है। "फॉर टुमारो ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग" द्वारा पोषित "मातृभाषा" वेबसाइट एक अव्यवसायिक वेबसाइट है। "मातृभाषा" प्रतिभासम्पन्न बाल साहित्यकारों के लिए एक खुला मंच है जहां वो अपनी साहित्यिक प्रतिभा को सुलभता से मुखर कर सकते हैं।

  Contact Us
  Registered Office

47/202 Ballupur Chowk, GMS Road
Dehradun Uttarakhand, India - 248001.

Tel : + (91) - 8881813408
Mail : info[at]maatribhasha[dot]com