घूंघट...शर्म का पर्याय  Rakhi Jain

घूंघट...शर्म का पर्याय

हमारे समाज ने घूंघट को शर्म का पर्यायवाची भले ही बना दिया हो लेकिन ऐसा नही हैं! असल बात यह है कि शर्म तो व्यक्तित्व का हिस्सा होती है। उसे घूंघट या आँचल के रखे जाने से जोड़ना सही है? समयानुसार रीतिरिवाजों में परिवर्तन करना समझदारी भी है और ज़रूरी भी। महिलाएँ बाहर भी काम करें और उनसे घूंघट की उम्मीद भी की जाए तो क्या यह उनके साथ न्याय होगा?

रीता शादी के बाद विदा होकर ससुराल आई। कुछ रीति रिवाजों के बाद सास ने नहा धोकर मुँह दिखाई की रस्म के लिए जल्दी से तैयार होने के लिए कहा। वह तैयार हो कर बाहर आई तो उसे देखते ही सास ने झट से घूंघट करने को कहा! मिलने आए सब लोगों के जाने के बाद सास ने रीता को सुनाते हुए कहा, "अच्छे घर की बहू सिर पर पल्ला लेकर रखती हैं ...।" रीता अब तक तो सलवार कुर्ते आदि में काम करती आई थी इससे पहले साड़ी उसने एक दो बार ही किसी उत्सव में ही पहनी थी…उसके ऊपर से हमेशा घूंघट रखना काफी कठिन था।

सिर से पल्ला बार-बार गिरता रहता था और पल्ले के हटते ही सास फौरन टोक देती, "बहू सिर पर घूंघट रखने की आदत डाल लो!" रीता चुपचाप सिर हिलाकर चुप रह जाती। रीता की बड़ी ननद जो उसे परेशान होते देख रही थी उसने अपनी माँ से कहा, "मम्मी भाभी पढ़ी लिखी हैं और उन्हें साड़ी पहनने की आदत भी नहीं है और ऊपर से घूंघट, काम करना कितना मुश्किल है। वैसे सिर पे पल्ला करने की क्या जरूरत है?" तू नहीं समझेगी, रीता की सास ने झुंझलाते हुए कहा.."कल को लोग मुझे ही कहेंगे मैंने अपनी बहू को बड़ों की इज्जत करना नहीं सिखाया है। मुझे ये सब नहीं सुनना है।"

अपनी माँ की बात सुनकर वह बोली, "माँ यदि सिर पर पल्ला रखने, घूंघट करने से ही किसी की शर्म, हया और इज्जत करना माना जाता है तो मैं अपनी ससुराल में घूघंट नहीं करती तो इसका मतलब हम किसी की इज्जत ही नहीं करते। माँ शर्म और इज्जत आँखों में होती है न कि घूघंट करने से। माँ तुम ही सोचो यदि आप ऐसे ही भाभी को टोकती रहोगी तो क्या वास्तव में वे दिल से आपकी इज्जत कर पाएँगी। नहीं ना?" बेटी की बात सुनकर रीता की सास ने रीता की तरफ देखा और एक मिश्रित भाव से बोली, "तू नहीं समझेगी!"

अपने विचार साझा करें


  परिचय

"मातृभाषा", हिंदी भाषा एवं हिंदी साहित्य के प्रचार प्रसार का एक लघु प्रयास है। "फॉर टुमारो ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग" द्वारा पोषित "मातृभाषा" वेबसाइट एक अव्यवसायिक वेबसाइट है। "मातृभाषा" प्रतिभासम्पन्न बाल साहित्यकारों के लिए एक खुला मंच है जहां वो अपनी साहित्यिक प्रतिभा को सुलभता से मुखर कर सकते हैं।

  Contact Us
  Registered Office

47/202 Ballupur Chowk, GMS Road
Dehradun Uttarakhand, India - 248001.

Tel : + (91) - 8881813408
Mail : info[at]maatribhasha[dot]com